बुधवार, 21 मई 2025

Psychological Foundations of Economics: From Adam Smith to the Dawn of Behaviorism

Psychological Foundations of Economics: From Adam Smith to the Dawn of Behaviorism

--------------------------------------------------

This essay is in two parts. In the  first we reflect on Adam Smith (considered as the Father of Economics) as a forerunner of Gestalt Psychology in relation with human behaviour and in the second we reflect on the efforts of Lionel Robbins who distanced economics from any psychological interpretation. We don't discuss the third part -  in which psychology re-entered  into economics through experimental, neural and behavioral economics.


I. Adam Smith as the forerunner of Gestalt Psychology


The intellectual legacy of Adam Smith is often encapsulated by his magnum opus, The Wealth of Nations (1776), but it is in his earlier work, The Theory of Moral Sentiments (1759), that we find a nuanced exploration of human emotion, moral perception, and social cognition. This treatise, deeply philosophical and psychologically astute, can be meaningfully interpreted as a precursor to Gestalt psychology, especially in its treatment of emotions and sentiments. Economist should not ignore the fact that although Smith is widely considered as the father of Economics, he was indeed a professor of Moral Philosophy and Jurisprudence at Glasgow.


Smith predates the formal emergence of Gestalt psychology by more than a century. His moral philosophy resonates profoundly with the core principles of the Gestalt school: holism, contextual perception, and the configurational structure of experience.


* Sympathy as Configurational Perception


At the heart of Smith's moral psychology lies the concept of sympathy, which he defines as the imaginative act of placing oneself in another's situation. This act is not merely an emotional contagion but a structured act of cognition and affect. For Smith, moral judgment arises not from cold rational deduction nor from raw feeling alone, but from an imaginative, holistic apprehension of the other person's emotional and situational gestalt.


Smith writes, "By the imagination we place ourselves in his situation... and thence form some idea of his sensations." This process is deeply aligned with Gestalt psychology's emphasis on the perception of organized wholes. Emotions are not discrete units; they are embedded in relational, narrative, and contextual fields. Smith's sympathy entails a mental simulation of another's experience, capturing not just isolated affective states but the entire pattern of their moral and emotional context.


* The Impartial Spectator as Moral Configuration


Smith's innovative idea of the "impartial spectator" also reflects a Gestaltic structure. The spectator is not an abstract rationalist or a strict rule-giver; rather, it is an internalized perspective shaped by social life, empathy, and habituated norms. It serves as an internal whole that evaluates moral behavior in terms of propriety, balance, and contextual appropriateness. Moral evaluation is thus not algorithmic but configurational.


In Gestalt psychology, perception is inherently structured; the mind tends to organize stimuli into coherent forms. Similarly, in Smith, moral feelings are structured perceptions—judgments of fitness, harmony, and proportionality in emotional expression and action. The impartial spectator is a dynamic, perceptual configuration that integrates social, emotional, and cognitive factors into a totalized moral intuition.


* Emotion as Structured and Contextual


Smith's treatment of emotions is strikingly modern. He does not treat emotions as physiological impulses or irrational disturbances but as structured responses to complex human situations. For example, grief, anger, and gratitude are judged in terms of their proportionality, their timing, and their social resonance. An emotion is morally approvable when it fits—when it resonates with the situation and the community’s expectations.


This understanding closely parallels Gestalt psychology's core idea: that psychological phenomena must be understood as wholes rather than as the sum of parts. Emotional response, in Smith’s system, is not a linear stimulus-response mechanism but a holistic evaluation of a lived situation. Smith’s emotions have gestalt—their meaning and moral value arise only in the pattern they form within the broader experiential field.


* Anticipation of Social Psychology and Field Theory


Smith’s moral philosophy anticipates many later developments in social psychology, particularly those pioneered by Gestalt-influenced thinkers such as Kurt Lewin and Fritz Heider. Lewin’s "field theory" posits that behavior is a function of the person in their environment—a configuration. Smith similarly conceives moral behavior not as an outcome of internal drives alone, but as an outcome of the individual's embeddedness in a web of social perceptions and moral expectations.


Heider’s attribution theory, too, finds antecedents in Smith. We do not merely feel for others—we interpret their motives, their situations, and their emotional expressions within a moral gestalt. Smith emphasizes the interpretative act of sympathy: we judge whether someone's emotions are appropriate, excessive, or insufficient based on an intuitive grasp of the total moral field.


* Rejection of Reductionism and Ethical Atomism


In contrast to later thinkers like Jeremy Bentham, who sought to reduce moral judgment to calculations of pleasure and pain, Smith maintains the irreducibility of moral experience. His system does not operate on singular principles or isolated metrics. Instead, it relies on layered perceptions, emergent judgments, and the dynamic interplay of individual and community.


This rejection of moral atomism places Smith squarely in alignment with Gestalt psychology's opposition to elementalism in psychological theory. Where Bentham counts, Smith perceives. Where classical psychology dissects, Gestalt psychology—and Smith—integrate.


* Adam Smith: A Proto-Gestalt Moralist


Though Adam Smith wrote in the eighteenth century and had no contact with modern psychology, his Theory of Moral Sentiments stands as a remarkable precursor to the Gestalt school’s approach to mind and emotion. In sympathy, we see configurational perception; in the impartial spectator, a structured field of moral evaluation; in emotional judgment, a concern for proportion and fit; and in his rejection of reductionism, an embrace of the complex wholeness of human experience.


Smith should thus be read not only as a moral philosopher but as an early psychologist of the Gestalt variety—one who saw that sentiment is structured, moral experience is relational, and the mind seeks not bits, but wholes.


II. Lionel Robbins: Banishing all psychology from economics 


With the background in Section-I, it is natural to ask as to why did Lionel Robbins oppose psychological interpretation in economics and tried to formulate economics as an exercise in optimisation (a branch of Operations Research)? We proceed to provide a speculative answer to this question.


Lionel Robbins and His Rejection of Psychology: A Contextual Explanation


Lionel Robbins, in his influential 1932 essay An Essay on the Nature and Significance of Economic Science, famously defined economics as:


"the science which studies human behaviour as a relationship between ends and scarce means which have alternative uses."


This formulation, while elegant and operationally precise, led to three major shifts in economic thought:


* Axiomatic distancing from psychology, particularly subjective and introspective dimensions.


* Reduction of economics to formal choice under constraints, opening the way for mathematical formalism.


* Suppression of normative questions, focusing strictly on efficiency rather than justice, sentiment, or welfare in a moral siences.


Why Did Robbins Reject Psychology, Despite Its Richness?


* Reaction Against the Psychological School of Economics (Edgeworth, Jevons, etc.)


Robbins was reacting to the earlier psychological utilitarianism of marginalists like Jevons and Edgeworth, who often linked utility with pleasure and pain—terms inherited from Benthamite psychology. This approach was increasingly seen as vague, unscientific, and untestable in the logical positivist climate of the 1920s–30s.


In contrast, Robbins sought a value-neutral and formal economics—one that could stand shoulder-to-shoulder with the natural sciences in methodological clarity.


* Influence of Logical Positivism and Vienna Circle Philosophy


Robbins was influenced by the growing movement of logical positivism, which sought to cleanse science of metaphysical or unverifiable claims. Psychology, especially in its introspective forms (like Gestalt or Freudian), was seen as too soft, speculative, or subjective to serve as a foundation for a rigorous science.


Gestalt psychology, while richer in human meaning, did not fit the mechanistic, formalist framework Robbins sought for economics.


* Economics as a Science of Scarcity, Not of Sentiment


Robbins’ emphasis was on choice under constraint, not the emotional or ethical content of decisions. From his perspective, emotions like sympathy (as in Adam Smith), or Gestalt perceptions of fairness or justice, were moral or psychological overlays, not the essence of economic reasoning.


In other words: economics studies what is chosen when options are limited—not why someone feels what they feel while choosing.


* Academic Positioning: Securing Economics as an Independent Discipline


Robbins, like others of his time (e.g. Pigou, later Samuelson), was also trying to carve out economics as an autonomous field, not merely a subdomain of psychology, ethics, or sociology.


Adopting psychological theories—especially those as holistic and qualitative as Gestalt—risked diluting this disciplinary identity, which economists were trying hard to consolidate.


* Irony: Robbins’ Own Framework Was Not Emotion-Free


Robbins thought he was banishing psychology, but he could not eliminate human intentionality, expectations, or subjective valuation from economic behavior. These are inherently psychological. Even in optimization theory, utility, preference, and rationality are psychological constructs—just abstracted.


Moreover, Robbins failed to anticipate the resurgence of behavioral economics, which in the late 20th century would reconnect psychology and economics precisely through the empirical and theoretical lenses he sought to avoid (e.g., Simon, Kahneman, Tversky—some of whom drew indirectly on Gestalt ideas)


* Robbins Chose Methodological Clarity Over Human Richness


In sum, Robbins likely knew of Adam Smith's Theory of Moral Sentiments and the rise of Gestalt psychology. Yet he chose to delimit economics as a formal, value-neutral, deductive discipline, partly to protect it from what he saw as the imprecision and philosophical baggage of psychology and ethics.


In doing so, he sacrificed the full complexity of human behavior—a choice whose consequences we continue to debate, especially in the era of behavioral and neuroeconomics.


-------------

For the third section of this essay, please see 


https://www.facebook.com/share/p/12KnUUSXxGn/

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

राजनीति का अर्थशास्त्रीय विश्लेषण

I. राजनीति: एक उद्योग के रूप में

राजनीति को अक्सर एक सेवा या जनकल्याण का माध्यम माना जाता है, परंतु आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह एक उद्योग का रूप ले चुकी है। इस उद्योग में नेता इनट्रेप्रेन्यर की तरह कार्य करते हैं, जिनका उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि सत्ता के माध्यम से संसाधनों का अधिकतम दोहन करना और अपने "ब्रांड" को बाज़ार में स्थापित करना होता है।

जनता इस उद्योग की ग्राहक है। वह नेता से आशा खरीदती है—रोज़गार, सुरक्षा, विकास, न्याय और सम्मान की आशा। बदले में वह नेता को वोट या सामाजिक समर्थन देती है। यह लेन-देन एक बाजार की तरह होता है, जिसमें भावनाएं, पहचान, धर्म, जाति और विकास के वादे "प्रॉडक्ट" की तरह प्रस्तुत किए जाते हैं।

राजनीति में पार्टियाँ ओलिगोपोली का निर्माण करती हैं—कुछ बड़ी कंपनियों की तरह, जो बाज़ार पर नियंत्रण रखती हैं। छोटे दल या नए इनट्रेप्रेन्यर (नेता) इस बाज़ार में प्रवेश करना चाहते हैं, परंतु "बैरीयर्स टु एंट्री" यानी संसाधनों की कमी, प्रचार की सीमाएं, सामाजिक नेटवर्क की अनुपलब्धता और मीडिया एक्सेस की कठिनाइयाँ उन्हें रोकती हैं।

हर चुनाव अभियान एक बड़े मार्केटिंग कैम्पेन की तरह होता है। विज्ञापन, नारे, रैली, सोशल मीडिया प्रचार, और व्यक्तिगत ब्रांडिंग राजनीति के विज्ञापन तंत्र का हिस्सा हैं। नेताओं की लोकप्रियता "मार्केट शेयर" की तरह मापी जाती है—जनमत सर्वेक्षण, फॉलोअर्स की संख्या, मीडिया में उपस्थिति, और चुनावी प्रदर्शन इस मार्केट शेयर को दर्शाते हैं।

पार्टियों के बीच गठबंधन (कोएलिशन) ठीक उसी प्रकार होते हैं जैसे उद्योगों में संयुक्त उद्यम (joint ventures)—कभी संसाधन साझा करने के लिए, कभी बाज़ार के बंटवारे के लिए, तो कभी प्रतियोगी को हराने के लिए।

यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आधुनिक लोकतंत्र में राजनीति का चरित्र एक उद्यम की तरह बन गया है। नैतिकता, सेवा और कर्तव्य की बातें मंचों पर कही जाती हैं, पर पीछे वास्तविक उद्देश्य सत्ता की प्राप्ति और उसके ज़रिए संसाधनों का नियंत्रण होता है।

II. कुछ गहराई से आर्थिक विश्लेषण: एक ओलिगोपोलिस्टिक इंडस्ट्री का रूप

राजनीति के अर्थशास्त्र को थोड़ी गहराई से समझने के लिए हम इसे एक ओलिगोपोलिस्टिक मार्केट स्ट्रक्चर में रख सकते हैं, जिसमें सीमित संख्या में फर्म (यहाँ राजनीतिक पार्टियाँ) बाज़ार (यहाँ मतदाता) पर नियंत्रण रखती हैं, और उनके व्यवहार में रणनीतिक परस्पर निर्भरता पाई जाती है।

1. उद्योग के कारक:

a) उत्पाद:

राजनीति में "उत्पाद" ठोस नहीं, बल्कि प्रतीकात्मक होता है—जैसे विकास का वादा, जातिगत/धार्मिक पहचान, न्याय, सुरक्षा, आदि। ये "सांस्कृतिक वस्तुएँ" (cultural goods) हैं जिनकी कीमत आशा और विश्वास से चुकाई जाती है।

b) ग्राहक:

जनता ग्राहक की भूमिका निभाती है। उसकी मांग रोज़गार, सुरक्षा, सेवाएँ, न्याय जैसी वस्तुओं की होती है। वह अपनी क्रयशक्ति के रूप में "वोट" और "समर्थन" का प्रयोग करती है।

c) कीमत:

कीमत का भुगतान धन से नहीं, बल्कि वोट के रूप में होता है। यह एक नॉन-मॉनेटरी एक्सचेंज इकॉनमी है, जहाँ प्रतीकात्मक पूंजी (symbolic capital) की महत्ता होती है।

2. बाजार संरचना और प्रविष्टि की बाधाएँ (Barriers to Entry):

राजनीति में नए नेताओं या पार्टियों का प्रवेश कठिन है। इसके पीछे प्रमुख बाधाएँ हैं:

सूचना और प्रचार तक सीमित पहुँच: मुख्यधारा मीडिया और सोशल मीडिया पर नियंत्रण पुराने दलों के पास है।

नेटवर्क एक्सेस: पूंजीपति, नौकरशाही, धार्मिक संगठनों, और लोकल सत्ता केन्द्रों तक पहुँच पुराने खिलाड़ियों की होती है।

संस्थागत पूंजी की कमी: पार्टी संगठन, कार्यकर्ता, अनुभव, और पहचान एकत्र करने में वर्षों लगते हैं।

वोटर लॉयल्टी: ब्रांड की तरह पार्टियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव होता है, जो रैशनल चॉइस (rational choice) को सीमित करता है।

3. ओलिगोपॉली और कोएलिशन का व्यवहार:

राजनीतिक दलों के व्यवहार में हमें ओलिगोपॉली मॉडल के तत्व दिखाई देते हैं:

कूर्नो व्यवहार (Cournot): प्रत्येक पार्टी मानती है कि अन्य पार्टियाँ अपनी रणनीति नहीं बदलेंगी और उसी हिसाब से अपना वोट शेयर तय करती है।

बर्ट्रांड प्रतिस्पर्धा (Bertrand): जब नेता एक-दूसरे से बेहतर वादे करते हैं—मुफ़्त बिजली, आरक्षण, कैश ट्रांसफर—तो यह बर्ट्रांड-स्टाइल अंडरकटिंग है।

कोल्यूजन: गठबंधन उसी तरह काम करता है जैसे कार्टेल; पार्टियाँ मिलकर संसाधन बाँटती हैं, सीटें तय करती हैं, और विरोध को सीमित करती हैं।

4. विज्ञापन और ब्रांडिंग: राजनीतिक विज्ञापन का अर्थशास्त्र

नेता और दल अपने ब्रांड इक्विटी को बढ़ाने में निवेश करते हैं। चुनाव प्रचार पर होने वाला भारी खर्च ब्रांड रिकॉल, पर्सेप्शन मैनेजमेंट, और इमोशनल रिजोनेन्स को लक्ष्य करता है।

Positive Advertising: "हमने विकास किया" टाइप संदेश

Negative Advertising: विरोधी पर भ्रष्टाचार या असफलता का आरोप

Targeted Advertising: जाति/धर्म आधारित नैरो-कास्टिंग

यह सब एक इन्फॉर्मेशनली डिस्टॉर्टेड मार्केट बनाता है, जहाँ ग्राहक (जनता) के पास परफेक्ट इनफॉर्मेशन नहीं होती।

5. रिटर्न ऑन पॉलिटिकल इन्वेस्टमेंट (ROPI):

राजनीति में निवेश केवल प्रचार में नहीं होता, बल्कि लोग और संगठन नेता में इन्वेस्ट करते हैं, भविष्य में लाभ की आशा में:

कॉर्पोरेट्स: नीतियों और ठेकों में अनुकूलता

ब्यूरोक्रेसी: पदोन्नति और संरक्षण

माफिया/काला धन: संरक्षण और वैधता

एक बार सत्ता प्राप्त होने पर यह निवेश रेट ऑफ रिटर्न के साथ लौटाया जाता है—कभी नीति द्वारा, कभी ठेके द्वारा, कभी संरक्षण द्वारा।

6. एक्सटर्नलिटी और सोशल कॉस्ट:

राजनीतिक उद्योग की गतिविधियाँ नेगेटिव एक्सटर्नलिटीज उत्पन्न करती हैं:

ध्रुवीकरण, सामाजिक तनाव, संस्थाओं की क्षरण,

लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अविश्वास,

सार्वजनिक संसाधनों का निजीकरण

ये सब समाज पर दीर्घकालिक सामाजिक लागत (social cost) डालते हैं, जो अक्सर दिखाई नहीं देती।

III. राजनीति: एक सूचना-असममिति (information asymmetry) और बाजार विफलता (market failure) के सन्दर्भ में विश्लेषण

1. सूचना-असममिति (Information Asymmetry)

सूचना असममिति का अर्थ है – एक पक्ष (नेता/पार्टी) के पास ज्यादा और बेहतर जानकारी होती है, जबकि दूसरे पक्ष (जनता/मतदाता) को अधूरी, भ्रामक या विकृत जानकारी मिलती है। इससे निर्णय-निर्माण प्रभावित होता है।

a) adverse selection (विपरीत चयन):

नेता वादों और प्रचार द्वारा अपने को "उत्तम विकल्प" दिखाता है, लेकिन उसके वास्तविक इरादे या योग्यता को जनता नहीं पहचान पाती। इससे ऐसे नेता चुने जाते हैं जो लोकसेवा नहीं, बल्कि निजी हितों के लिए राजनीति में आते हैं।

उदाहरण:

चुनाव में कोई भ्रष्ट नेता खुद को "ईमानदार विकास पुरुष" के रूप में प्रचारित करता है, और जनता उसे चुन लेती है, क्योंकि उसकी असली पृष्ठभूमि छुपा दी गई थी।

b) moral hazard (नैतिक जोखिम):

नेता चुन लिए जाने के बाद, जनता को जवाबदेह नहीं रहता क्योंकि उसे विश्वास होता है कि जनता 5 साल तक कुछ नहीं कर सकती। इससे वह नीतिगत भ्रष्टाचार, पक्षपात या गैर-जवाबदेह आचरण करता है।

उदाहरण:

चुनाव जीतने के बाद सरकारी योजनाओं में पैसे का दुरुपयोग, अपनों को लाभ देना, और जनता से दूरी बना लेना—क्योंकि उसे पता है कि अगला चुनाव दूर है और जवाबदेही धुंधली है।

c) signaling failure (संकेत विफलता):

राजनीतिक प्रचार का शोर इतना अधिक होता है कि सत्य और झूठ में फर्क करना कठिन हो जाता है। नेता जो कह रहा है, वह सच है या नहीं, इसका निर्धारण कठिन हो जाता है।

उदाहरण:

सोशल मीडिया में योजनाओं के झूठे आँकड़े या बनावटी इमेज बना देना—जैसे कि “15 लाख आएँगे”, “हर साल 2 करोड़ नौकरी”, आदि।

2. मार्केट फेल्यर (Market Failure)

जब राजनीति एक उद्योग है, तो बाजार जैसे ही फेल्यर इसमें होते हैं—मतलब यह कि निर्णय कुशल, निष्पक्ष, या सामाजिक रूप से कल्याणकारी नहीं होते।

a) Negative externalities (ऋणात्मक बाह्यताएँ):

राजनीतिक गतिविधियाँ समाज में ध्रुवीकरण, हिंसा, अविश्वास और नैतिक क्षरण को बढ़ावा देती हैं।

उदाहरण:

चुनावी ध्रुवीकरण के लिए धर्म या जाति का उपयोग, जिससे समाज में तनाव और विभाजन उत्पन्न होता है—जिसकी लागत पूरे समाज को चुकानी पड़ती है।

b) Public goods का underprovision:

राजनीति में वोट पाने के लिए लोकल या जाति-विशेष योजनाओं को प्राथमिकता दी जाती है, जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय, पर्यावरण जैसे सार्वजनिक वस्तुओं को नजरअंदाज़ किया जाता है।

उदाहरण:

बजट में मंदिर या जाति विशेष के छात्रों को लैपटॉप बाँटना प्राथमिकता है, लेकिन प्राथमिक स्कूलों की मरम्मत या स्थानीय अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं।

c) Regulatory capture:

राजनीतिक दल और नेता नियामक संस्थाओं को अपने हित में "कैप्चर" कर लेते हैं—यानी वे संस्थाएँ (जैसे चुनाव आयोग, मीडिया, पुलिस, CBI, न्यायपालिका) जो जनता के हित में काम करनी चाहिए, नेताओं के हित में काम करने लगती हैं।

उदाहरण:

चुनाव के दौरान विपक्ष को परेशान करना, मीडिया का पक्षपातपूर्ण कवरेज, या जांच एजेंसियों का दुरुपयोग, और बहुधा न्याय-व्यवस्था का दुरुपयोग।

d) Monopoly और Oligopoly:

जैसा पहले बताया गया—राजनीति में कुछ ही पार्टियाँ पूरे देश के राजनीतिक बाजार पर नियंत्रण रखती हैं। इससे विकल्पों की कमी, घटिया सेवा और उच्च सूचना नियंत्रण होता है।

उदाहरण:

एक राज्य में दो ही प्रमुख दल हैं। जनता को उनके बीच चुनना है, भले ही दोनों ही भ्रष्ट हों—क्योंकि तीसरे विकल्प का अस्तित्व नहीं है।

इस तरह राजनीति का बाज़ार एक असमान, विकृत और रणनीतिक रूप से नियंत्रित प्रणाली बन चुका है, जिसमें:

जनता अधूरी या भ्रामक जानकारी के आधार पर निर्णय लेती है,

अच्छे विकल्प चुनाव से बाहर हो जाते हैं,

चुने गए नेता जवाबदेह नहीं होते,

और सार्वजनिक हित के बजाय निजी/राजनीतिक लाभ केंद्र में आ जाता है।

यह सब मिलकर लोकतांत्रिक पूंजीवाद को कमजोर करते हैं और नीति निर्धारण को लोककल्याण की बजाय लाभ-प्रेरित बना देते हैं।

IV. राजनीति के बाजार को इक्विलिब्रियम, स्थिरता, कुशलता (efficiency), न्यायपरता (equity) और कल्याणप्रदता (welfare) जैसे आर्थिक मानकों की कसौटी पर कसते हैं, तो स्पष्ट होता है कि यह बाज़ार अक्सर इन आदर्शों से दूर होता है। हम इसकी एक-एक करके समालोचना करते हैं।:

1. इक्विलिब्रियम (Equilibrium):

राजनीतिक अर्थ में क्या है इक्विलिब्रियम?

राजनीति में इक्विलिब्रियम वह स्थिति है जब वोटर डिमांड (उनकी अपेक्षाएं) और राजनीतिक सप्लाई (नेताओं के वादे और नीतियाँ) एक स्थिर स्थिति पर पहुँच जाती हैं, जहाँ पार्टियाँ अपने वोट शेयर और संसाधन नियंत्रण से संतुष्ट होती हैं, और जनता अपनी अपेक्षाओं से।

वास्तविकता में:

यह इक्विलिब्रियम आंशिक और अस्थायी होता है।

जनता की अपेक्षाएं लगातार बदलती हैं (जैसे युवा मतदाता, तकनीकी बदलाव),

पार्टियाँ अपने वादे बदलती रहती हैं (populism, freebies),

बाहरी शॉक (महंगाई, युद्ध, महामारी) असंतुलन पैदा करते हैं।

इस तरह यह एक dynamic disequilibrium system है, जो बार-बार नई अस्थिरताओं की ओर झुकता है। इसलिए स्टैटिक इक्विलिब्रियम मॉडल इस पर सटीक नहीं बैठता।

2. स्थिरता (Stability):

राजनीतिक प्रणाली में स्थिरता वह है जब शासन प्रणाली, नीतियाँ और सत्ता-संक्रमण सुचारु रूप से होता है। परंतु:

गठबंधन सरकारें अक्सर अस्थिर होती हैं।

जन-असंतोष या आंदोलन बार-बार अस्थिरता लाते हैं।

हिंसा, ध्रुवीकरण, और फेक न्यूज़ स्थायित्व को चुनौती देते हैं।

इस तरह यह प्रणाली स्थायित्व के बजाय सतत संघर्ष (flux) में रहती है, जहाँ पार्टियाँ वोटर बेस को पुनर्परिभाषित कर सत्ता बनाए रखने की होड़ में लगी रहती हैं।

3. कुशलता (Efficiency):

अर्थशास्त्र में "कुशलता" का अर्थ होता है संसाधनों का वहनशील, अपव्यय रहित, और अधिकतम उत्पादक उपयोग।

राजनीति में संसाधनों का उपयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाता है, न कि सामाजिक उत्पादकता बढ़ाने के लिए।

वोट खरीद, फ्रीबी, जाति/धर्म आधारित सब्सिडी = एलोकेटिव इनइफिशिएंसी

घोटाले, पक्षपातपूर्ण नीति = प्रोडक्टिव इनइफिशिएंसी

इस तरह यह उद्योग एक systematic inefficient allocator है—जो सामाजिक लाभ के बजाय राजनीतिक लाभ को प्राथमिकता देता है।

4. न्यायपरता (Equity):

एक राजनीतिक इकाई से अपेक्षा होती है कि वह समाज में न्याय, समता और समावेशन को बढ़ावा देगी। वास्तविकता में:

धार्मिक/जातिगत राजनीति अक्सर बहिष्करण को बढ़ाती है।

क्रोनी कैपिटलिज़्म और राजनीतिक संरक्षण आर्थिक विषमता को बढ़ाते हैं।

आरक्षण और सब्सिडी का वितरण अक्सर तर्कहीन और वोट-केन्द्रित होता है।

निष्कर्षतः Equity की दृष्टि से यह बाज़ार selective justice और असमान अवसर उत्पन्न करता है

5. कल्याणप्रदता (Welfare):

कुल सामाजिक कल्याण का अर्थ होता है—सभी वर्गों को नीति का लाभ, दीर्घकालिक स्थायित्व, और समाज में सकारात्मक पूंजी का निर्माण।

क्या राजनीति यह कर रही है? नहीं। क्योंकि:

लघुकालिक फायदों (cash transfers, free electricity) से लॉन्ग टर्म इंस्टीट्यूशनल डिवेलपमेंट को हानि होती है।

वादों की प्रतिस्पर्धा में फिस्कल डिसिप्लिन का अभाव।

राजनीति अक्सर emotive mobilization पर केंद्रित रहती है, human capital building पर नहीं।

तो हम देखते हैं कि राजनीति कल्याण का भ्रम उत्पन्न करती है, जबकि वास्तविक कल्याण केवल चुनिंदा समूहों को मिलता है।

V. क्या Disequilibrium Analysis ज्यादा सटीक है? में

हाँ। राजनीतिक अर्थव्यवस्था एक non-equilibrium system है, जहाँ:

शक्ति-संतुलन लगातार बदलता है,

जन अपेक्षाएं और तकनीकें गतिशील हैं,

गठबंधन और बाहरी शक्तियाँ स्थायित्व को चुनौती देती हैं,

सूचना विषमता और भावनात्मक ध्रुवीकरण स्थायी संतुलन बनने नहीं देते।

Disequilibrium analysis यह मानकर चलता है कि:

संसाधनों का गलत वितरण स्थायी है,

सुधार का रास्ता discontinuous और conflict-prone है,

राजनीतिक प्रतिरोध और असंतुलन ही परिवर्तन के ट्रिगर होते हैं।

इस समीक्षा के निष्कर्ष में अंतिम कथन:

राजनीति उद्योग है -  यह एक डायनामिक, डिसइक्विलिब्रियम, इनइफिशिएंट और इनइक्विटस इंडस्ट्री है, जिसमें कल्याण एक उपउत्पाद (byproduct) है, मुख्य उत्पाद नहीं।

VI. राजनीति एक उद्योग: भारत के संदर्भ में समालोचनात्मक विश्लेषण

भारत की राजनीति को यदि एक उद्योग माना जाए, तो इसमें नेता उद्यमी होते हैं, जनता ग्राहक होती है, वोट मुद्रा का रूप ले लेता है, और सत्ता तथा संसाधनों का दोहन इस उद्योग का प्रमुख लक्ष्य बन जाता है। इस उद्योग की संरचना आर्थिक दृष्टिकोण से न तो स्थिर है, न कुशल, और न ही कल्याणप्रद। बल्कि यह एक ऐसा बाज़ार है जो लगातार डिस-इक्विलिब्रियम, सूचना विषमता, और संकुचित प्रतिस्पर्धा से जूझता रहता है।

1. असंतुलन ही स्थायी अवस्था है

भारतीय राजनीति में कभी स्थायी संतुलन नहीं आता। सत्ता दल और विपक्ष, केंद्र और राज्य, ग्रामीण और शहरी मतदाता—इनके बीच लगातार खींचतान बनी रहती है। कोई भी दल लंबे समय तक सर्वमान्य नहीं रह पाता; जन अपेक्षाएँ तेजी से बदलती हैं। जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा जैसे तत्व चुनावी समीकरणों को निरंतर उलटते रहते हैं।

नतीजा: भारत की राजनीति एक सतत प्रवाहशील असंतुलन प्रणाली बन गई है, जहाँ नेता रणनीति बदलते रहते हैं और जनता अपने "ग्राहक हित" के अनुसार पक्ष बदलती रहती है।

2. स्थिरता का ढकोसला, गठबंधनों का जाल

भारत में सरकारें अक्सर गठबंधन पर टिकी होती हैं। इनका स्थायित्व संख्या-बल और अवसरवादी सहयोगियों पर निर्भर रहता है। दल-बदल, समर्थन वापसी, या बाहरी समर्थन की धमकी अक्सर राजनीतिक अस्थिरता का कारण बनती है।

इसका एक और रूप प्रशासनिक स्थायित्व की कमी है—नीतियाँ बार-बार बदलती हैं, योजनाओं के नाम बदल जाते हैं, और नई सरकार आने पर पहले की योजनाएँ नकार दी जाती हैं।

नतीजा: यह बाज़ार ऊपर से भले स्थिर दिखे, अंदर से अस्थिरता उसकी प्रकृति में है।

3. कुशलता नहीं, लोक-लुभावन वादों का बोलबाला

राजनीति में संसाधन वहाँ लगाए जाते हैं जहाँ से अधिकतम वोट मिल सकता है, न कि वहाँ जहाँ उनकी समाज को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। फ्री बिजली, कर्ज़माफी, जातिगत स्कीमें—ये सब वोटर को तुरंत प्रभावित करते हैं, पर दीर्घकाल में राज्य की वित्तीय सेहत बिगाड़ते हैं।

राजकोषीय घाटा बढ़ता है

स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश घटता है

प्रणालीगत सुधार ठप्प पड़ जाते हैं

नतीजा: संसाधनों का आवंटन "राजनीतिक कुशलता" के आधार पर होता है, न कि "सामाजिक कुशलता" के आधार पर।

4. न्याय की जगह सांकेतिक प्रतिनिधित्व

भारतीय राजनीति में "समावेशन" का नाम लेकर अक्सर जातिगत ध्रुवीकरण किया जाता है। आरक्षण, धर्म आधारित अपील, और क्षेत्रीय भावनाओं का दोहन यह दिखाता है कि राजनीति "न्याय" नहीं, "सांकेतिक प्रतिनिधित्व" देने की कोशिश करती है।

इसका परिणाम है:

वास्तविक जरूरतमंदों की उपेक्षा,

जनसंख्या समूहों का राजनीतिककरण,

और गैर-बराबरी को संस्थागत रूप देना।

नतीजा: न्याय यहाँ सिद्धांत नहीं, साधन बन जाता है।

5. कल्याण की जगह उसका नाटक

राजनीतिक दल योजनाओं को इस तरह पेश करते हैं मानो वे देने वाले हैं, जबकि वे जनता के ही पैसे से वही संसाधन वापस बाँट रहे होते हैं। कल्याण-राज्य के नाम पर वोटरों को "ग्राहक" बना दिया जाता है, जिनका वोट खरीदने के लिए वादों और सौगातों की बिक्री होती है।

कल्याण योजनाएँ असमान रूप से लागू होती हैं

भ्रष्टाचार और लीकेज योजनाओं की मारक शक्ति कम करते हैं

जनता आश्रित बनती जाती है, सशक्त नहीं

नतीजा: असली कल्याण नहीं, उसका "अनुभव" या "आभास" पैदा किया जाता है।

सूचना विषमता और बाज़ार विफलता: गहरी समस्या

भारत की राजनीति में जनता और नेता के बीच सूचना का गंभीर असंतुलन है। मतदाता के पास अक्सर:

नीतियों की पूरी जानकारी नहीं होती,

प्रचार और वादों में सच-झूठ की पहचान नहीं होती,

और मीडिया व सोशल मीडिया से मिलने वाली जानकारी पक्षपाती होती है। यहां तक कि शिक्षा भी राजनीतिक apologia बन जाती है और स्वार्थी इंटेलिजेंट्सिया चाटुकारिता पर उतर आती है।

यह सूचना विषमता (information asymmetry) का क्लासिक उदाहरण है, जिससे मतदाता गलत निर्णय ले सकते हैं।

इससे जुड़ी बाज़ार विफलताएँ (market failures):

वोट खरीदना = मूल्य विकृति

क्रोनी पूंजीवाद = संसाधन आवंटन की विफलता

भावनात्मक ध्रुवीकरण = विवेकपूर्ण मांग की अनुपस्थिति

निष्कर्ष: लोकतांत्रिक बाज़ार, पर असमान सौदा

भारतीय राजनीति एक ऐसा उद्योग बन चुकी है जिसमें असली वस्तु "नीति" नहीं, बल्कि "प्रभाव", "छवि", और "वादे" हैं। इसमें प्रतिस्पर्धा है, पर बाधाएँ भी हैं। इसमें ग्राहक हैं, पर भ्रमित। इसमें बाजार है, पर पारदर्शिता नहीं। और इसमें परिवर्तन है, पर प्रगति अनिश्चित।

इस बाज़ार की समीक्षा केवल डिसइक्विलिब्रियम और संरचनात्मक दोषों के आधार पर ही की जा सकती है। कोई स्थिर मॉडल इसे पूरी तरह नहीं पकड़ सकता। इसकी प्रकृति ही है—उथल-पुथल से स्थायित्व की कोशिश।

सोमवार, 21 अप्रैल 2025

The Soft State in India: Historical Roots, Contemporary Crisis, and the Road to Reform

I. Introduction India’s modern identity as a sovereign, democratic, and welfare-oriented republic contrasts sharply with the weaknesses that persist in its political, administrative, and social structures. Gunnar Myrdal’s concept of the ‘soft state’ — one characterized by indecisiveness, weak law enforcement, and compromises with vested interests — remains highly relevant to contemporary India. This article examines the historical evolution, sociocultural foundations, and current manifestations of India’s soft state condition, concluding with possible pathways for meaningful reform.

II. The Concept of the Soft State Swedish economist Gunnar Myrdal introduced the term ‘soft state’ in his seminal work Asian Drama. It denotes a state that lacks the capacity or will to enforce rules impartially and decisively. In such a state, policies are often symbolic, and law enforcement is weak, inconsistent, or swayed by vested interests. Administrative inefficiency, corruption, and habitual compromise with power groups render the soft state incapable of ensuring justice, order, and equitable development.

III. Historical Foundations of the Soft State in India India’s soft state condition has deep historical roots. Centuries of foreign rule — first by Islamic dynasties and then by the British — imposed external authority without cultivating strong indigenous civic institutions or traditions of public responsibility. The colonial state prioritized order over justice and administration over participation, creating a bureaucratic apparatus isolated from the people.

Post-independence, India inherited these structures. Though democratic institutions were established, they operated within a society still fragmented by caste, region, religion, and language. The new state lacked the moral authority and administrative capacity to decisively reform these inherited divisions or decisively implement equitable policies.

IV. Sociocultural Factors Reinforcing the Soft State India’s soft state is not solely a product of colonial legacy. Social attitudes rooted in hierarchical traditions, fatalism, and a preference for personal and group loyalties over abstract rule-based systems have weakened the state’s authority. Caste, kinship, and religious identities often supersede civic identity, leading to tolerance of law-breaking, clientelism, and corruption.

Furthermore, public awareness of civic duties remains limited. A culture of compromise, adjustment, and fatalistic acceptance of injustice persists. Such tendencies weaken public demand for strict, impartial, and accountable governance.

V. Post-Independence Political Dynamics Post-1947, democratic politics in India further complicated the situation. Electoral compulsions forced political leaders to appeal to identity-based vote banks, making populism, casteism, and regionalism pervasive. Administrative appointments, law enforcement, and welfare benefits were politicized. The state’s capacity to impartially enforce rules was frequently compromised for short-term political gain.

While welfare schemes expanded, their implementation remained inefficient, corrupt, and partial. The gap between policy ideals and administrative realities widened, reinforcing the state’s moral and functional softness.

VI. Economic Liberalization and the Soft State India’s 1991 economic liberalization was expected to make the state leaner, more efficient, and accountable. While markets expanded and the middle class grew, governance weaknesses persisted. Liberalization reduced the state’s economic control but did not address its administrative inefficiency, legal delays, and weak law enforcement.

Corruption, policy paralysis, and regulatory capture by powerful interests intensified. Public services, particularly in health, education, and justice, continued to suffer from inefficiency and neglect. Economic reforms without corresponding administrative reforms deepened the contradictions of the soft state.

VII. Contemporary Realities India today embodies a paradox. While it aspires to function as a modern, democratic, welfare-oriented republic, it remains constrained by social, political, and administrative limitations. Persistent caste, religion, region, and language-based divisions weaken the foundation of a unified and impartial state.

Electoral compulsions, populist politics, and constant compromises further erode the decisiveness and moral authority of the state. Colonial administrative traditions, centralized power structures, and bureaucratic apathy continue to shape India’s state machinery. Weak civic consciousness, limited public participation, and disregard for the rule of law prevent democratic accountability from becoming a meaningful corrective force.

This intersection of social fragmentation, electoral opportunism, and administrative weakness perpetuates the condition of a soft state.

VIII. Conclusion The Indian soft state problem is not merely a matter of weak governance or opportunistic politics; it is rooted in deep social structures, historical experiences, cultural values, and psychological tendencies. On one side is a fragmented society, entangled in identity-based conflicts; on the other is a state constrained by electoral compulsions, inherited traditions, and moral softness, unable to enforce strict, impartial, and accountable governance.

Weak civic responsibility, fatalism, and habitual compromise further reinforce this predicament. To overcome it, India requires not only structural reforms in governance but also a fundamental transformation in social consciousness and public mentality.

The cultivation of a culture that values civic awareness, democratic accountability, rule-based governance, and collective responsibility is essential. Only through such comprehensive reform can India progress from a morally weak, administratively fragile soft state to a strong, just, and accountable democratic republic.

IX. The Road Ahead Meaningful reform must proceed on multiple fronts:

1. Administrative Reform: Streamlining bureaucratic structures, ensuring merit-based appointments, reducing procedural delays, and enhancing public accountability mechanisms.

2. Legal System Reform: Speeding up judicial processes, ensuring impartial law enforcement, and protecting legal institutions from political interference.

3. Political Reform: Strengthening institutions like the Election Commission and anti-corruption bodies, and curbing identity-based and populist politics.

4. Civic Education: Promoting civic responsibility, constitutional values, and respect for law and public institutions through education and public discourse.

5. Social Integration: Reducing caste, religious, and regional divides by emphasizing common civic identity and promoting social mobility.

Without these comprehensive, sustained efforts, India risks remaining trapped in the contradictions of a soft state — a condition incompatible with its democratic and developmental aspirations.

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

दरिद्र ब्राह्मण : एक मीमेटिक विश्लेषण

 बहुत दिनों की बात है। एक नगर में एक दरिद्र ब्राह्मण रहता था।

---------------------------------------------------

यह मीम कैसे बना?


I. मीम्स क्या होते हैं और कैसे बनते हैं


मूल रूप से "meme" शब्द रिचर्ड डॉकिन्स ने अपनी किताब The Selfish Gene (1976) में गढ़ा था। इसका मतलब था — एक सांस्कृतिक विचार, परंपरा, या व्यवहार जो समाज में एक दिमाग से दूसरे दिमाग में फैलता है, जैसे एक जीन जैविक रूप से फैलता है।

आजकल इंटरनेट मीम्स मज़ाक, तंज़ या मज़ेदार तस्वीरों और टेक्स्ट के रूप में तेजी से वायरल होते हैं। इनमें एक दोहराई जाने वाली, तुरंत पहचानी जाने वाली संरचना होती है, जिससे लोग तेजी से जुड़ते हैं और उसे नए संदर्भ में ढालते हैं।


2. "एक गरीब ब्राह्मण था..." मीम कैसे बना


भारतीय कथाओं — विशेषतः पंचतंत्र, हितोपदेश, जातक कथाएँ — में अक्सर कहानी ऐसे ही शुरू होती थी:


"एक नगर में एक दरिद्र ब्राह्मण रहता था…"


क्यों?


ब्राह्मण उस समय सामाजिक रूप से उच्च वर्ण में था, परंतु अक्सर आर्थिक रूप से दुर्बल।


इससे सहानुभूति और विडंबना दोनों पैदा होती थी।


ऐसी कहानियों में ब्राह्मण की चतुराई, मूर्खता या नैतिकता को परखा जाता था।


यह एक क्लासिकल स्टार्टिंग पैटर्न बन गया — जैसे अंग्रेज़ी में “Once upon a time…”


मीम में कैसे बदला?


आज जब कोई कहता है


"एक गरीब ब्राह्मण था…"

तो उसमें पुरानी कथाओं का सांचा और आज का व्यंग्य दोनों झलकते हैं। लोग इसका इस्तेमाल किसी असहाय, भोले या व्यर्थ के स्वाभिमानी किरदार को व्यंग्यात्मक तरीके से दिखाने में करते हैं।


क्यों लोकप्रिय हुआ?


ये वाक्य तुरंत पहचान में आता है।


इसमें सांस्कृतिक स्मृति और मज़ाकिया विरोधाभास दोनों है।


ये एक लघु सूत्र (memeable unit) बन गया, जिसे लोग अपने सन्दर्भ में ढाल सकते हैं।


II. ऐतिहासिक-सामाजिक विश्लेषण


1. सामाजिक विभाजन और भूमिका


भारतीय पारंपरिक व्यवस्था में राजनैतिक शक्ति क्षत्रियों के पास, आर्थिक शक्ति वैश्यों के पास, श्रम-सेवा और कारीगरी शूद्रों के पास थी और ब्राह्मणों के पास ज्ञान और अनुष्ठानिक अधिकार थे।


लेकिन धन का मूल स्रोत भूमि, व्यवसाय और कारीगरी था। ब्राह्मण, उस आर्थिक श्रंखला में सीधे नहीं जुड़ता था। उसका जीवन दान-भिक्षा आधारित था, जो उसकी सांस्कृतिक-धार्मिक प्रतिष्ठा पर निर्भर करता था।

जब समाज में दान की परंपरा या विद्वत्ता का सम्मान घटा, या आर्थिक केंद्रीकरण बढ़ा, तो ब्राह्मण की आर्थिक दरिद्रता एक स्वाभाविक अवस्था बन गई।


2. विद्वत्ता का संकट


विद्वत्ता न आसान थी, न विरासत में मिलती थी। पिता कितना भी विद्वान क्यों न हो, संचय, पूंजी, व्यवसाय और जमीन-जगह न होने से पिता की मृत्यु परिवार की आर्थिक स्थिति का ध्वस्त होना था। हर पीढ़ी को फिर से अध्ययन, तपस्या, और समाज से अपनी प्रासंगिकता सिद्ध करनी पड़ती थी। संपत्ति न होने से संचय और सुरक्षा का अभाव हमेशा बना रहता था।


3. "दरिद्र ब्राह्मण" कथाओं में क्यों?


इन्हीं कारणों से सहानुभूति और विडंबना दोनों का द्वंद्व जन्म लेता है।


ऐसे पात्र को कहानी में मूर्ख, भोला या चतुर बनाकर धार्मिक-सामाजिक व्यंग्य भी किया जाता है।


यही बार-बार दोहराने से "मीम" जैसी सांस्कृतिक इकाई बन जाती है।


III. ब्राह्मण की दरिद्रता और नैतिकता के सूत्र


ब्राह्मणों की दरिद्रता और संबंधित भारतीय नैतिकता को नीत्शे के "slave morality" (ग़ुलाम मानसिकता) के सिद्धांत के दायरे में रखा जा सकता है।


स्लेव मॉरेलिटी क्या है?


नीत्शे ने "On the Genealogy of Morality" में दो प्रकार की नैतिकता की बात की —


Master Morality (सत्तावादी नैतिकता) — जो शक्ति, स्वतंत्रता, साहस, और आत्मनिर्भरता को श्रेष्ठ मानती है।


Slave Morality (ग़ुलाम नैतिकता) — जो दुर्बलता, विनम्रता, दयनीयता, त्याग और परलोकवाद को मूल्यवान बना देती है।


ग़ुलाम मानसिकता में जो शक्तिहीन है, वही पुण्यवान है। जो सफल, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर है — वह ‘पापी’, ‘अहंकारी’ या ‘शोषक’ कहलाता है।


ब्राह्मण व्यवस्था में स्लेव मॉरेलिटी के तत्व


भारतीय पारंपरिक ब्राह्मण आदर्श में ऐसे ही तत्व मिलते हैं:


ब्राह्मण का रक्षण: समाज के अन्य वर्ण ब्राह्मण की अहिंसक, तपस्वी, निर्लोभी छवि का पालन करें — यही आग्रह किया गया।


दान का महत्व: दान ब्राह्मण की आर्थिक निर्भरता का आधार बन गया।


कठोर दंड की मनाही: ब्राह्मण अपराध करे तो भी दंड में कोमलता बरती जाए — यह शास्त्र-सिद्ध था।


गरीबी और विद्वत्ता का महिमामंडन:


"दरिद्र ब्राह्मण" होना पुण्य और उसकी विद्या-निर्भर श्रेष्ठता को स्थापित करने का साधन बना।


स्लेव मॉरेलिटी क्यों बनी?


ऐसा प्रतीत होता है कि ब्राह्मण समाज ने, भौतिक और राजनीतिक शक्ति के अभाव में, अपनी सांस्कृतिक और नैतिक श्रेष्ठता को बनाए रखने के लिए स्लेव मॉरेलिटी के आदर्शों को संस्थागत (institutionalised) किया।

जब शक्ति के केंद्र क्षत्रिय-वैश्य वर्ग के पास थे, भौतिक संचय निषिद्ध था, तो ब्राह्मण के लिए अपनी स्थिति को नैतिक-धार्मिक श्रेष्ठता में बदलना ही विकल्प था।


त्याग, भिक्षा, संयम, ज्ञान और रक्षण की अपेक्षा वास्तव में वर्चस्वहीनता की अनुकूलनात्मक प्रतिक्रिया थी।

यही स्लेव मॉरेलिटी है — जहाँ दुर्बलता को पुण्य, गरीबी को गरिमा, और दीनता को दिव्यता में रूपांतरित किया जाता है।


इन मुद्दों पर चिंतन अपेक्षित है:


1. आदर्श का यथार्थ से विचलन:

जिस विद्वत्ता और त्याग का महिमामंडन हुआ, वह सामाजिक यथार्थ में अनेक बार ढोंग, जड़ता और अवसरवाद में भी बदलता गया।


2. अन्यायपूर्ण संरचना की पुष्टि:

दान-निर्भरता, करुणा की अपेक्षा, और कठोर दंड-वर्जना जैसी व्यवस्थाएँ ब्राह्मण की निर्भरता और शेष समाज की अधीनता को संस्थागत करती रहीं।


3. सृजनात्मकता का ह्रास:

निर्भरता और परलोकवाद ने ब्राह्मण समाज को वास्तविक भौतिक और रचनात्मक संघर्ष से दूर कर दिया। विद्वत्ता का पुनरुत्पादन और नवीनता का संकट खड़ा हुआ।


4. मानव गरिमा का सीमित दृष्टिकोण:

"गरीब विद्वान ही श्रेष्ठ" का आदर्श भौतिक संपन्नता और स्वतंत्रता को तुच्छ मानकर, मानव गरिमा का एकांगी चित्र प्रस्तुत करता है।


इस तरह "ब्राह्मण का रक्षण, दान-निर्भरता, कठोर दंड की मनाही और गरीबी-विद्वत्ता का आदर्श" भारतीय समाज की एक ऐसी स्लेव मॉरेलिटी संरचना का द्योतक है, जो परिस्थितिजन्य निर्बलता को नैतिक महिमा में बदलने का प्रयास करती रही।

हालाँकि इसने विद्या और संस्कृति को संरक्षित अवश्य किया, पर साथ ही सामाजिक असमानता और निष्क्रियता को भी पोषित किया।


और "किसी नगर में एक दरिद्र ब्राह्मण रहता था" एक मीम बना गया।


IV. नीत्शे की स्लेव मॉरेलिटी की फ्रेम में "कृष्ण-सुदामा" और "द्रोण-द्रुपद" की कथाएं


1. कृष्ण-सुदामा कथा की समालोचना


कहानी का ढांचा


सुदामा — दरिद्र ब्राह्मण, विद्वान, त्यागी, निर्धन

कृष्ण — राजा, शक्तिशाली, मित्र,  महाशय चरित्र


सुदामा बिना किसी स्वार्थ के कृष्ण से मिलने जाता है। कृष्ण अत्यंत प्रेम और श्रद्धा से उसका सत्कार करते हैं। सुदामा कुछ नहीं मांगता, पर कृष्ण उसे गुप्त रूप से विपुल संपदा प्रदान कर देते हैं।


स्लेव मॉरेलिटी विश्लेषण


सुदामा का त्याग और निर्धनता — यहाँ दरिद्रता को धार्मिक नैतिकता का आदर्श बनाकर महिमामंडित किया गया।


कृष्ण का दयालु राजसत्ताधारी बनना — शक्तिशाली राजा स्वयं को दीन पर कृपा करने वाला, सखा-सहृदय दर्शाता है।


दान आधारित आर्थिक न्याय — सुदामा न्याय, अधिकार या श्रम से नहीं, बल्कि राजा की कृपा से संपन्न बनता है।


यानी, सुदामा की दरिद्रता को पुण्य और त्याग का प्रतीक बना कर, कृपान्वित संपन्नता की व्यवस्था को नैतिक रूप दिया गया।

यह विशुद्ध स्लेव मॉरेलिटी का आदर्श प्रसंग है — जहाँ शक्तिहीन ब्राह्मण दीन और संतोषी बनकर शक्तिशाली के चरणों में सम्मान और कृपा प्राप्त करता है।

इस कहानी का संदेश —


"गरीब, त्यागी, संतोषी बनो, विद्या रखो, कभी न मांगो — राजा या सत्ताधारी खुद आएंगे।"

सत्ता-संपत्ति के एकतरफा केंद्रीकरण को स्थिर बनाए रखने का सांस्कृतिक औजार।


2. द्रोण-द्रुपद कथा की समालोचना


कहानी का ढांचा : द्रोण — गरीब ब्राह्मण, विद्वान, शस्त्रशिक्षक

द्रुपद — राजा, मित्र, घमंडी; द्रोण अपने पुराने मित्र द्रुपद से सहायता मांगते हैं। द्रुपद उसे तिरस्कारपूर्वक दुत्कार देते हैं। द्रोण अपमानित होकर, अपने शिष्यों (कौरव-पांडव) से द्रुपद को युद्ध में हरवाकर आधा राज्य लेते हैं। ध्यातव्य है कि द्रोण इस काम को क्षत्रिय माध्यम से ही पूरा करते हैं।


स्लेव मॉरेलिटी विश्लेषण


द्रोण की दरिद्रता और विद्वत्ता — पुनः वही ब्राह्मण-आदर्श : निर्धन पर विद्वान


द्रुपद का अस्वीकार — शक्ति-संपत्ति वाला व्यक्ति ब्राह्मण की निर्भरता और मित्रता को अस्वीकार करता है।


द्रोण का प्रतिशोध और सत्ता प्राप्ति — यहाँ द्रोण, स्लेव मॉरेलिटी की सीमाओं को तोड़कर मास्टर-मॉरेलिटी का आंशिक रूप ग्रहण करता है।

वह अपने अपमान और दुर्बलता को अस्वीकार करता है, और युद्ध द्वारा बदला लेता है।


द्वंद्वात्मक विश्लेषण


द्रोण दोनों नैतिकताओं के बीच फंसा है।


यदि वह विशुद्ध ब्राह्मण-आदर्श निभाता, तो अपमान सहकर मौन रहता।


परंतु उसने शस्त्र का सहारा लेकर सामर्थ्य से अपना हिस्सा छीना।


यह स्लेव मॉरेलिटी की विद्रोहात्मक परिणति है, जो अंततः मास्टर-मॉरेलिटी की ओर झुकती है।


इसलिए द्रोण, ब्राह्मण व्यवस्था में उपस्थित उस दबी हुई सत्ता-इच्छा का प्रतीक है, जिसे परंपरा ने दबा दिया था, पर जिसे अपमान और अवसर ने जागृत किया।


कृष्ण-सुदामा कथा स्लेव मॉरेलिटी की पुष्टिकर्ता है, जबकि द्रुपद-द्रोण कथा उसी मानसिकता का विद्रोह और अंतर्विरोध प्रकट करती है।

ये दोनों कथाएँ ब्राह्मण की शक्ति, दीनता और विद्वत्ता की भूमिका को दो विपरीत दिशाओं में उजागर करती हैं।


V. एक अर्थशास्त्रीय समीक्षा


1. सांस्कृतिक पूंजी (Cultural Capital) का रूपांतरण


पियरे बोरद्यू (Pierre Bourdieu) के अनुसार, समाज में पूंजी सिर्फ आर्थिक नहीं होती, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक भी होती है।

ब्राह्मण की विद्वत्ता, त्याग और नैतिक श्रेष्ठता उसकी सांस्कृतिक पूंजी थी, जिससे वह आर्थिक दान और सामाजिक प्रतिष्ठा अर्जित करता था।


जब समाज में दान और विद्वत्ता का मूल्य घटा, तब यह सांस्कृतिक पूंजी भी मूल्यहीन मुद्रा बन गई।

"दरिद्र ब्राह्मण" एक ऐसा सांकेतिक पात्र बन गया जो कभी सांस्कृतिक पूंजी का धनी था, और अब आर्थिक रूप से दरिद्र है।


2. अर्थ-संबंधी सत्ता-केन्द्र और वितरण तंत्र


भारतीय वर्ण-व्यवस्था में

 वैश्य के पास आर्थिक पूंजी

क्षत्रिय के पास राजनीतिक शक्ति

ब्राह्मण के पास सांस्कृतिक-धार्मिक पूंजी थी।


ब्राह्मण का आर्थिक जीवन दान-आधारित वितरण प्रणाली पर टिका था।

इस व्यवस्था में


उत्पादन और उपभोग से ब्राह्मण अलग


और उसका जीवन सांस्कृतिक प्रदर्शन और अनुष्ठानिक सेवाओं पर आश्रित था।


यह मीम इस टूटे हुए वितरण-तंत्र का व्यंग्य है।

आज जबकि संपत्ति का मूल्य ज्यादा और सांस्कृतिक पूंजी का बाजार कमज़ोर है,

इसलिए "दरिद्र ब्राह्मण" मीम उस असमान विनिमय दर (unequal exchange rate) को उजागर करता है।


3. मान्यता आधारित मूल्य-निर्धारण (Reputation Economy)


ब्राह्मण व्यवस्था प्रामाणिकता और नैतिकता आधारित अर्थव्यवस्था थी।

ब्राह्मण की विद्वत्ता और त्याग की छवि उसकी कमाई की मान्यता (reputational currency) थी।


यह मीम दरअसल यह बताता है कि


आज बाजार-अर्थव्यवस्था में मान्यता-मूल्य (reputational value) का ह्रास


और मूर्त भौतिक संपत्ति का वर्चस्व हो गया है।

सांस्कृतिक पूंजी अब मीम जैसी हँसी की वस्तु बन गई है।


4. मूल्य और पूंजी का हास्यपूर्ण विमर्श


इस मीम में विद्वत्ता-त्याग-मूल्य और बाजार-धन-मूल्य के बीच

अदृश्य प्रतिस्पर्धा चल रही है।

कहानी कहती है:


विद्वत्ता = त्याग = पुण्य

यह मीम कहता है:

विद्वत्ता = गरीबी = हँसी का पात्र


यह मूल्य-तंत्र का विघटन है।

ब्राह्मण की दीनता कभी नैतिक पूंजी थी, अब symbolic devaluation हो गया।


5. गिफ्ट इकोनॉमी बनाम मार्केट इकोनॉमी


ब्राह्मण की व्यवस्था दान और उपहार आधारित अर्थव्यवस्था (gift economy) थी।

संपत्ति अनिवार्य विनिमय नहीं, बल्कि स्वेच्छा का दान थी।


जैसे ही बाज़ार आधारित विनिमय (market exchange) आया, ब्राह्मण व्यवस्था अप्रासंगिक हो गई।

यह मीम इस संक्रमण को हँसी और व्यंग्य से रेखांकित करता है।


6. मीम का अर्थशास्त्रीय उपभोग


यह मीम स्वयं एक अ-सामान्य अर्थव्यवस्थात्मक वस्तु है।

यह धन पैदा नहीं करता, पर ध्यान और सांस्कृतिक पूंजी अर्जित करता है।

इस मीम का उपभोग सांस्कृतिक मुद्रा (cultural currency) के विनिमय का हिस्सा है।

लोग इसे शेयर, रीमिक्स और मज़ाक में बदलकर attention economy का हिस्सा बना रहे हैं।


"एक दरिद्र ब्राह्मण था…"

यह मीम भारतीय सांस्कृतिक-आर्थिक संक्रमण का प्रतीक है।

यह सांस्कृतिक पूंजी के अवमूल्यन,

दक्षिणायन होते वितरण-तंत्र,

और बाजारोन्मुख समाज में परंपरागत श्रेणियों की गिरावट का चुटीला बयान है।


साथ ही यह बताता है कि

अब हमारी सांस्कृतिक स्मृति भी उपभोग और हास्य का बाज़ार बन गई है।


VI. मीम का मनोगतिकीय पक्ष


1. पहचान और स्मृति का खेल: कोई भी मीम तभी असर करता है जब वह अवचेतन में पहले से जमी किसी सांस्कृतिक स्मृति या छवि को छूता है।

"एक दरिद्र ब्राह्मण था…" वाक्य हमारे सामूहिक अवचेतन में पुरानी कथाओं के रूप में सुरक्षित है।

आज जब यह मीम बनता है, तो यह एक साथ दो स्तर पर खेलता है:


सांस्कृतिक पहचान : हाँ, ये तो वही है जो हम बचपन में सुनते थे।


नया व्यंग्यात्मक अर्थ : अब इस छवि का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।


यानी यह मीम स्मृति और नव-सृजन के बीच एक द्वैत रचता है।


2. दीनता और श्रेष्ठता की द्वंद्वात्मकता: दरिद्र ब्राह्मण की छवि में दो विरोधी बातें छिपी हैं:


दरिद्रता (असहायता)

विद्वत्ता और श्रेष्ठता (सांस्कृतिक ऊँचाई)


यह द्वंद्व हमारे मन में ‘मैं असहाय हूँ लेकिन भीतर से श्रेष्ठ हूँ’ जैसी अवचेतन भावना को छूता है।

आज जब लोग इस मीम का उपयोग करते हैं, तो वे या तो:


खुद को दीन-विद्वान के रूप में दिखाते हैं या किसी और की नकली श्रेष्ठता का मज़ाक बनाते हैं।


यानी यह मीम हमारे अहं और हीनभावना — दोनों को साधता है।


3. सत्ता और हास्य: यह मीम एक तरह से सत्ता-संबंधी तनाव का हल्का, हँसोड़ रूप है।

क्लासिकल ब्राह्मण की जो नैतिक श्रेष्ठता और सामाजिक संरक्षित स्थिति थी, आज जब वह विखंडित हो चुकी है, तब इस मीम के ज़रिए लोग इस विसंगति पर हँसते हैं।

हास्य एक defense mechanism है — जो कभी हीनता छुपाने, कभी सत्ता-संरचना को चुनौती देने का ज़रिया होता है।

यह मीम भी सत्ता-संबंधी यादों और बदलती पहचान का मनोगतिकीय विसर्जन (catharsis) है।


4. Nostalgia और Irony का समिश्रण: नॉस्टेल्जिया हमें पुरानी दुनिया की मासूमियत की याद दिलाता है, और irony बताती है कि उस मासूमियत के पीछे कितनी सामाजिक विषमता और बनावटी श्रेष्ठता छुपी थी।

जब कोई इस मीम को दोहराता है, तो अवचेतन में वह दोनों ही भावनाएँ एक साथ जीता है:


“क्या समय था वो भी”

“देखो कैसा ढकोसला था”


VII. "एक दरिद्र ब्राह्मण था" पर

उत्तर-औपनिवेशिक (Postcolonial) दृष्टि


Postcolonial theory मुख्यतः यह देखती है कि उपनिवेशवाद द्वारा बनाई गई सत्ता-संरचनाएँ, पहचान, जाति, वर्ग, और सांस्कृतिक विमर्श को किस तरह प्रभावित करती हैं। कैसे औपनिवेशिक ज्ञान और सत्ता अब भी सांस्कृतिक स्मृतियों और विमर्शों में जीवित है।


"एक दरिद्र ब्राह्मण था" की उत्तर-औपनिवेशिक व्याख्या


1. औपनिवेशिक निर्माण और ब्राह्मणत्व


ब्राह्मण-प्रतिमा, जिसे उपनिवेशवाद ने एक 'एथनिक आइकन' की तरह स्थापित किया था, जैसे कि 'the wise native', 'the priestly race' जो औपनिवेशिक काल में दोहरा चरित्र बन गई:


एक ओर सांस्कृतिक श्रेष्ठता का प्रतीक


दूसरी ओर उपनिवेशित समाज का राजनीतिक रूप से अक्षम पात्र।


इस मीम में "दरिद्र ब्राह्मण" वही औपनिवेशिक करुणा-आधारित प्रतिमा है,

जिसे आधुनिक भारत में हास्य-व्यंग्य में बदला जा रहा है।

यह औपनिवेशिक स्मृति का विघटन भी है।


2. उपनिवेशोत्तर अस्मिता-विवाद


भारत में ब्राह्मणवाद स्वयं एक औपनिवेशिक विमर्श के भीतर संरक्षित और पुनरावृत्त हुआ।

"ब्राह्मण दरिद्र" होना इस विमर्श के भीतर वर्ग-न्याय और जाति-संघर्ष का नया दृश्य बनाता है।


मीम में छिपा संदेश:


उपनिवेशोत्तर समाज अब ब्राह्मणवाद की उस सांस्कृतिक श्रेष्ठता को अस्वीकार कर रहा है


जिसे कभी औपनिवेशिक शासन ने 'प्रामाणिक भारतीयता' का प्रतिनिधि माना था।


यह ब्राह्मणत्व की औपनिवेशिक स्मृति का पोस्टकोलोनियल विखंडन है।


3. हास्य, उपहास और उत्तर-औपनिवेशिक प्रतिरोध


मीम में हास्य एक औज़ार है।

उत्तर-औपनिवेशिक दृष्टि से हास्य का प्रयोग


औपनिवेशिक ज्ञान-संरचनाओं को तोड़ने और नवसृजनात्मक प्रतिरोध रचने के लिए होता है।


"एक दरिद्र ब्राह्मण" का उपहास,

दरअसल उपनिवेशोत्तर सांस्कृतिक राजनीति का एक उपविमर्श है, जो कहता है —


अब न तो ब्राह्मण पुराना है,

न उसकी औपनिवेशिक छवि।

और न ही उसकी सांस्कृतिक श्रेष्ठता।

वह आज दरिद्र है — और इसी दरिद्रता में उसका मिथक टूट रहा है।


यह मीम मार्क्सवादी दृष्टि में वर्ग-संघर्ष है, हीगेलियन में सांस्कृतिक द्वंद्व है और  पोस्टकोलोनियल दृष्टि में यह औपनिवेशिक स्मृति और शक्ति-संबंधों का विघटन है।


ब्राह्मण अब 'वाइज़ नेटिव' नहीं,

बल्कि अपनी औपनिवेशिक विरासत का विखंडित पात्र है।


"एक दरिद्र ब्राह्मण था" उपनिवेशोत्तर भारत की सांस्कृतिक चेतना का संकेतक है।


यह ब्राह्मणवाद की औपनिवेशिक निर्मिति का विघटन और हास्यात्मक पुनर्पाठ है और इसी में इसकी संवेदनशील राजनैतिकता छुपी है।


हां, तो "किसी नगर में एक दरिद्र ब्राह्मण रहता था।"

रविवार, 14 मई 2023

दिवाली की सुबह

दिवाली की रात की सुबह

मैंने घर के बाहर

लॉन में, ओसारे पर

फटे हुए, बुझे हुए, चुके हुए

आतिशबाजी के वीरों को पड़ा देखा

सभी मर चुके थे

और चारों और सन्नाटा पसरा था।


उन्नीस सौ सैंतालीस

पंद्रह अगस्त की सुबह

महाभारत युद्ध के बाद की

उन्नीसवीं सुबह।


नजर दौड़ाई चारों ओर

न कोई कुंती थी

न गांधारी

न सुभद्रा।

उत्तरा मर चुकी थी

भ्रूण को पेट में लिये।


काहे का परीक्षित?

कृष्ण अगोचर थे।


तब से अब तक

सन्नाटे का साम्राज्य है

धर्म की स्थापना के नाम पर।

बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

अर्थ का अर्थ

संस्कृत या हिंदी का शब्द 'अर्थ' बहु-आयामी है। अर्थ का एक तात्पर्य है समानवाचकता। जैसे वह्नि का अर्थ है आग। वह्नि और आग दोनों शब्द मोटा-मोटी एक ही चीज या सबस्टैंस को सूचित करते हैं। अर्थ का दूसरा तात्पर्य है वे साधन जो जीवनयापन,, सामाजिकता और कामनाओं की पूर्ति इत्यादि के लिए प्रयुक्त होते हैं। धन इसका पर्यायवाची है। धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चतुष्क में अर्थ का यही तात्पर्य है। इस श्लोक को देखिए:

 यस्यार्थास्तस्य मित्राणि यस्यार्थास्तस्य बांधवाः। यस्यार्थाः स पुमान् लोके यस्यार्थाः स च पंडितः। 

 इस श्लोक का तात्पर्य है कि साधन-संपन्नता ही worth देती है। वहीं मित्र बनाती है, बंधु बनाती है, पुरुष (पुरुषार्थी) बनाती है, पंडित बनाती है। अर्थ का एक तात्पर्य उद्देश्य और कामना भी है। इस श्लोक को देखिए:  

अर्थार्थी जीवलोकोऽयं श्मशानमपि सेवते। त्यक्त्वा जनयितारं स्वं निस्वं गच्छति दूरतः।। 

 पुरुष का प्रथम उद्देश्य अर्थोपार्जन है। अर्थ धन के रूप में कामनाओं का साधक होता हैं। अपनी निजी कामनाओं का, परिवार की कामनाओं का, बांधवों, कुटुम्बियों और मित्रों की कामनाओं का, मददगारों और सेवकों की कामनाओं का। इतना ही नहीं, धर्म भी अर्थजन्य है। कौटिल्य ने कहा है - सुखस्य मूलंं धर्मः, धर्मस्य मूलं अर्थः।  

एक बहुचर्चित शब्द है परमार्थ। परमार्थ यानी the ultimate meaning, the highest meaning, the subtle and most substantive meaning, the essential meaning. इस परमार्थ के लिए ही कहा गया है: वृक्ष कबहुं नहिं फल भखै, नदी न संचै नीर। परमारथ के कारनें साधुन धरा सरीर।। मतलब कि परमार्थ का तात्पर्य है समाजसेवा। निस्वार्थ समाजसेवा। पेड़ की तरह। फल देते रहेंगे, सींचने वाले को भी, नहीं सींचने वाले को भी। गंगा की तरह, पूजा करने वाले को भी, प्रदूषण करने वाले को भी। समाज के सुचारु रूप से चलने के लिए परमार्थ आवश्यक है। 

परमार्थ ही public goods और social capital का निर्माण और संवहन करता है। इसी के संपोषण के दायित्व को पूरा करना देवऋण से मुक्ति दिलाता है। जिस देश की जनता, समृद्ध वर्ग, अधिकारी गण, और सरकार व नेतागण public goods और social capital के निर्माण व रख-रखाव में बेईमानी करते हैं वह देश नरक में तब्दील हो जाता है। परमार्थ के संपोषण, संरक्षण और संपादन में ढिलाई ही नरक की निर्मात्री है। इसी की रक्षा धर्म है। इसी को अस्त-व्यस्त करना पाप है। परमार्थ की भावना से प्रथमतया स्वार्थ और द्वितीयतया अहंकार का प्रत्याहार मोक्ष का द्वार है।  

उपर्युक्त विवेचन अर्थ के तात्पर्य पर चिंतन है। यह अर्थ के आयामों पर चिंतन है।

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

महाभारत कालीन कथाओं में वर्णित मित्रता

 महाभारत कालीन कथाओं में वर्णित मित्रता

----------------------------------------------

महाभारत कालीन कथाओं में चार तरह की मित्रताएं देखने में आती हैं; कृष्ण और सुदामा की मित्रता,  कृष्ण और अर्जुन की मित्रता,  द्रोण और द्रुपद की मित्रता तथा कर्ण और दुर्योधन की मित्रता। 

कृष्ण और सुदामा सहपाठी थे। कृष्ण सामंत के बेटे थे, राजकुल के नाती थे। सुदामा एक गरीब ब्राह्मण के बेटे थे। गुरुकुल से निकलने के बाद वे अपनी-अपनी जिंदगी जीने लगे। समय ने कृष्ण को राजा बना दिया, पर सुदामा एक गरीब ब्राह्मण बनकर जीने लगे। एक समय ऐसा आया जब सुदामा बड़ी आशाओं के साथ, पर डरते, झिझकते, कृष्ण के पास आये। मिलते ही, कृष्ण ने सुदामा के सामने अपना दिल खोलकर रख दिया। सुदामा के साथ कृष्ण ने वह मित्रता दिखाई कि वह युगों-युगों के लिए आदर्श हो गई।

कृष्ण अर्जुन के फुफेरे बड़े भाई थे और अभिन्न मित्र भी थे। कृष्ण अर्जुन के साले भी थे। बचपन में कभी मिल न सके थे। कृष्ण का बाल्य जीवन संकटपूर्ण था। अर्जुन का  बाल्यकाल भी बहुत दिक्कतों में बीता। लेकिन जब वे मिले तो दूध और पानी की तरह मिले। यह कृष्ण के ही बूते की ही बात थी कि पांडव महाभारत का युद्ध जीते और राजा बने। कृष्ण अर्जुन के सारथी थे, हर अर्थ में। कृष्ण ने अर्जुन को हर संकट की घड़ी में साथ दिया, अर्जुन को कमजोर करने वाले तथ्यों को अर्जुन से, पांडवों से, छिपाकर रखा, सही युद्धनीति सिखाई,  गलतियां करने से रोका, जरूरत पड़ने पर डांटा, सही रास्ता सुझाया, और लक्ष्य तक पहुंचाया।

द्रोण और द्रुपद सहपाठी थे। द्रोण एक गरीब ब्राह्मण थे लेकिन द्रुपद राजा थे। द्रोण पहुंचे द्रुपद के पास, कुछ मदद मांगने, पर राजा द्रुपद से नहीं, मित्र द्रुपद से। द्रुपद ने द्रोण की बड़ी बेइज्जती की। द्रुपद का गुस्सा इस कारण से था कि एक दरिद्र ने एक राजा को मित्र क्यों कहा। द्रुपद का व्यवहार नीचतापूर्ण था। इस अपमान के बावजूद द्रोण का व्यवहार संयमित, वीरत्वपूर्ण और मिला-जुलाकर ठीक ही था (नहीं तो क्या द्रोण धृष्टद्युम्न को अपना शिष्य बनाते, या स्त्री शिखंडी को अपने मित्र स्थूणाकर्ण से शल्यक्रिया करवा कर पुरुष बनवाते?)। पर वह द्रुपद को व्यक्तिगत रूप से क्षमा नहीं कर पाये। यह मित्रता का बुरा उदाहरण था।

कर्ण की वीरता में और उसकी अर्जुन से अदम्य प्रतिस्पर्धा तथा पांडवों के प्रति दुर्भावना में, दुर्योधन ने बड़ी संभावनाएं देखीं। दुर्योधन ने कर्ण की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और लगे हाथ उसे अंगप्रदेश का राजा बना दिया। इससे दुर्योधन को दो फायदे हुए। अंग मगध के पास किंतु हस्तिनापुर से दूर था। मगध पर जरासंध जैसे शक्तिशाली सम्राट का शासन था जिसे राज्य विस्तार और चौधराहट का बड़ा शौक था। अतः अंगप्रदेश खतरे में था। कर्ण को अंगराज बनाने से वह खतरा टल गया क्योंकि कर्ण जरासंध पर भारी पड़ता था। ध्यातव्य है कि कर्ण अबसेंटी लॉर्ड था। वह बचपन से मौत तक हस्तिनापुर में ही रहता था और दुर्योधन की परछाई था। फिर भी अंगप्रदेश सुरक्षित रहा। दूसरा फायदा यह था कि राजा बनने से कर्ण का राजनीतिक और सामाजिक स्तर ऊपर उठ गया। कर्ण दुर्योधन का आभारी हो गया और वह पांडवों के विरोध के लिए अचूक हथियार बन गया। ध्यातव्य है कि कर्ण ने ग़लत काम में भी दुर्योधन का विरोध नहीं किया वरन् साथ ही दिया। कर्ण एक ईमानदार और विश्वसनीय दोस्त जरूर था, लेकिन वह आदर्श दोस्त नहीं था। पापकृत्य में प्रवृत्त होने से रोकना और सही रास्ता दिखाना मित्र का आवश्यक कर्तव्य है। वह कर्ण ने नहीं किया। इसी लिए हम कर्ण और दुर्योधन की दोस्ती को आदर्श दोस्ती नहीं कह सकते।